RAJNAGAR झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के राजनगर प्रखंड अंतर्गत कृष्णपुर में तालाब जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया.
तालाब का निर्माण लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला के अंतर्गत 46,94,900 रुपये की प्राक्कलित राशि से होगा. इसके संवेदक मेसर्स सूर्यराज सिंहदेव हैं.
इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस विशाल तालाब के जीर्णोद्धार होने से छोटा कृष्णपुर, बड़ा कृष्णपुर एवं हाकासरा गांव के लोगों को काफी सहूलियत होगी. तालाब के पानी से इर्द गिर्द के हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई भी हो सकेगी. हमारी सरकार विभिन्न गांवों में स्थित पुराने से पुराने तालाब जो मरणासन्न की स्थिति में हैं वैसे तालाबों का जीर्णोद्धार कर रही है, जो जीर्णोद्धार के अभाव में विलुप्त होने के कगार पर हैं. इसमें सरकारी हो या निजी दोनों तरह के तालाब पोखरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, ताकि तालाब का अस्तित्व कायम रहे. तालाब पोखर हमारे सामाजिक एवं सांस्कृतिक द्योतक हैं. जन्म, मृत्यु, शादी विवाह, पूजा पाठ आदि कार्य बगैर तालाब पोखर के संपन्न नहीं हो सकते हैं. इसलिए इनका अस्तित्व बचाए रखना बहुत जरूरी है. शिलान्यास के मौके पर मंत्री के आप्त सचिव गुरुप्रसाद महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू, हीरालाल सतपथी, करमु पान, गोपाल महतो, जोगेश्वर महतो, सागेन टुडू, मिथुन कुम्भकार, राजेश कुण्टिया, राकेश सतपथी, लिपू महंती आदि कई लोग उपस्थित थे.