राजनगर/ Pitambar Soy पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सावन सोय के नेतृत्व में अनाथ असहायों की मदद करने वाली समाजसेवियों की एक टीम ने शुक्रवार को खतियानी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राजनगर के चांगुआ निवासी मृतक नकुल महतो के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. टीम के सदस्यों ने नकुल महतो के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी बेसहारा पत्नी और तीन साल के बेटे के लिए राहत सामग्री प्रदान की.
जिसमें 25 किलो चावल, चीनी, चूड़ा, तेल, आटा, आलू एवं अन्य सामग्री प्रदान किया. दौरान समाजसेवी सावन सोय ने कहा कि नकुल महतो के निधन से परिवार में दुखों का पहाड़ टूटा है. नकुल घर का इकलौता कमाने वाला था. अब सिर्फ पत्नी और तीन साल के बेटे अकेले बचे हैं. नकुल की पत्नी को जल्द ही अम्बेडकर आवास, विधवा पेंशन एवं राशन कार्ड जैसे सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे.
वहीं टीम के सदस्य कैलाश प्रसाद महतो ने कहा कि हम सब इस परिवार के साथ है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व चंगुआ निवासी नकुल महतो का रिम्स में आकस्मिक निधन हो गया. टाइगर जयराम महतो के ख़तियानी आंदोलन से क्षेत्र में उसकी पहचान बनी थी. आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे. शुक्रवार को उनका श्राद्ध कर्म होगा.
मौके पर समाजसेवी सावन सोय, कैलाश प्रसाद महतो, प्रभांशु महतो, मनोज संवैया, बीजू बास्के, रंजीत कुमार महतो, शमशेर मुर्मू, दुर्गा मार्डी, बादल टुडू एवं चंदन राणा उपस्थित थे.