राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के तुमुंग पंचायत अंतर्गत बटुझोर एवं नागा तुमुंग के सैकड़ों कार्डधारी जुलाई एवं अगस्त माह का राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू को समस्या से अवगत कराया.
कार्डधारकों ने राशन डीलर मां जगधात्री महिला समिति द्वारा जुलाई एवं अगस्त माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाली फ्री राशन नहीं देने की लिखित शिकायत दी. साथ ही डीलर पर लाभुकों से दुर्व्यवहार एवं मारपीट का आरोप भी लगाया.
इससे पूर्व ग्रामीणों ने गांव में इसको लेकर बैठक भी की. कार्डधारकों ने मांग किया है कि उन्हें जल्द से जल्द दो माह का राशन दिया जाए. साथ ही डीलर का लाइसेंस रद्द करते हुए नजदीकी दुकानदार को टैग करने की मांग की है. दिलचस्प बात यह भी है कि जिस मां जगधात्री महिला समिति के पास राशन डीलर का लाइसेंस है, इससे जुड़ी महिला सदस्य भी खुद ग्रामीणों के साथ अपने लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
दुकान संचालक पर ग्रामीणों ने कई सारे गम्भीर आरोप लगाए हैं. कार्डधारकों का कहना है कि सप्ताह में एक दिन दुकान खोला जाता है. जिससे कार्डधारकों को राशन लेने में काफी परेशानी होती है. इधर दुकान संचालक भवानी चरण गोप ने अपने बचाव में कहा कि उन्हें जुलाई माह का राशन महीने के आखिर में 28 तारीख को प्राप्त हुआ था. दो दिन तक मशीन में नेटवर्क नहीं रहने की वजह से पंचिंग नहीं हो पाया. जिससे जुलाई का राशन स्टोर में रह गया. वहीं अगस्त का राशन ग्रामीण मुझसे लेना नहीं चाह रहे, जिससे माल पड़ा हुआ है.
मेरी अगर कोई गलती हो या न हो मैं चाहता हूं मुझे संस्पेंड कर दिया जाए. इधर बीडीओ ने आश्वासन दिया है कि सम्बंधित विभाग को पत्रचार करेंगे और शीघ्र ही राशन वितरण करा दिया जाएगा. डीलर पर सबंधित विभाग के अधिकारी एक्शन लेंगे.