RAJNAGAR सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के हेंसल स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में गोपाल सरकार की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर बैठक हुई. बैठक में आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी पूजा अर्चना एवं 11 अप्रैल को रामनवमी की जुलूस निकालने के संबंध में विचार- विमर्श किया गया.
बजरंगबली पूजा कमेटी के सचिव मनोज पट्टनायक ने बताया कि कोविड संकट टलने के बाद इस वर्ष यदि सरकार और प्रशासन द्वारा रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति दी जाती है, तो बजरंगबली पूजा कमेटी हेंसल द्वारा इस बार रामनवमी में भव्य जुलूस जुलूस हर्षोल्लास के साथ निकली जाएगी व भक्तो के बीच भोग वितरण भी किया जाएगा. जानकारी हो राजनगर के हेंसल में रामनवमी के मौके पर बजरंगबली पूजा कमेटी द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना, भोग वितरण एवं जुसलू निकाला जाता है, परन्तु पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉक डाउन की वजह से जुलूस और भोग विरतण नही कर केवल सादगी से पूजा अर्चना की गई थी. मौके पर आनंद साहू, विनोद ज्योतिषी, ग्राम प्रधान अशोक गोप, हिमांशु गोप, निरंजन खंडायत, नींबू महाकुड़, जामनी महाकुड़, उज्जवल मोदक, भोलानाथ गोप व अशोक मिस्त्री समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.