राजनगर (Pitambar Soy) शनिवार को सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत में भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 45 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि राजनगर प्रखंड में अभी लगभग 2400 पीएम आवास आवास लंबित है. भवन निर्माण के लिए काफी सारे राज मिस्त्रियों की जरुरत हो रही है. उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों से कहा कि आप सब अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रशिक्षित हो जाने पर आपको यहीं रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. इसके लिए आप सबको अन्य राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
डीडीसी ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य राजनगर प्रखंड में प्रशिक्षित राजमिस्त्री की कमी को दूर करना तथा अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ना है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डुमरडीहा एवं बाना पंचायत के 44 अकुशल युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा ने कहा कि अभी दो पंचायतों के अकुशल युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. बाकी पंचायत में भी बहुत जल्द राज मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह प्रशिक्षण भावसर फांउडेशन के द्रारा कराई जा रही है. मौके पर जिला प्रशिक्षण समन्वयक बसंत साहु, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, मुखिया निमाई सोरेन, उप मुखिया बबीता महतो, बीस सूत्री सदस्य बादल टुडू, मास्टर ट्रैनर सुरेन्द्र कुमार सकेत, समरेश महतो, शिवाय महतो, राज्य समन्वयक गौतम कुमार महतो,संतोष हांसदा,पुष्पेन्द्र सकेत, पंचायत सचिव नंदलाल महतो, रोजगार सेवक मनोज साहु, कपिलदेव महतो, मालारानी महतो, समीर मुर्मू आदि उपस्थित थे.