राजनगर/ Rasbihari Mandal अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के सामाजिक सुरक्षा विभाग का झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर निवासी जीतेश सिंहदेव को बनाया गया है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद का राष्ट्रीय स्वयंसेवक नियुक्त किया गया है.
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए नियुक्ति पत्र में लिखा गया है कि श्री सिंहदेव को परिषद के साथ ही स्वयंसेवा में रुचि, समर्पण एवं उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री सिंहदेव पर आस्था जताते हुए कहा है कि वे परिषद के उद्देश्यों को सही दिशा में ले जाते हुए बड़ी इबादत लिखेंगे. साथ ही परिषद में वृहत बदलाव लाएंगे. मौके पर जीतेश सिंहदेव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वे खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे. इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी मिलना गौरव के साथ ही चुनौतीपूर्ण भी है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के लक्ष्यों की प्राप्ति एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु वे आगे भी समर्पित ढंग से कार्य करते रहेंगे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय कमेटी को धन्यवाद ज्ञापित किया है.