राजनगर: राजनगर प्रखंड प्रमुख पद के लिए गम्हरिया पंचायत से समाजसेवी केपी सोरेन की धर्म पत्नी ओलिभ ग्रेस कुल्लु की नाम की चर्चा जोरों पर है. ओलिभ ग्रेस कुल्लु एक रिटायर्ड जेल अधीक्षक हैं. उनके पास ब्योरोक्रेसी का लम्बा अनुभव है. इसलिए प्रमुख पद के लिए उन्हें सबसे योग्य उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है.
उसकी चर्चा निर्वाचित सदस्यों तक ही नहीं बल्कि प्रखंड में आम जनता के बीच भी चर्चा गर्म है. लोगों में यह आम चर्चा है कि ओलिभ ग्रेस कुल्लू के प्रमुख बनने से राजनगर प्रखंड में विकास तेजी से होगा. अफसरों पर मनमानी का भय रहेगा और जनता के हित में काम होगा. प्रखंड में और सुधार देखने को मिलेगी. वहीं उपप्रमुख के लिए कई दावेदार निकल रहे हैं. सुमना देवी (झामुमो समर्थित), बीजेपी प्रखण्ड अध्यक्ष नारायण महतो, दिनेश प्रधान व मानस रंजन दाश के अलावे भी उपप्रमुख के दावेदार हैं.