राजनगर/ Pitambar Soy सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अन्तर्गत गोविंदपुर पंचायत के बनकटी गांव निवासी डॉ. आनंद महतो एवं सुमित्रा महतो के सुपुत्र फार्मेसी के छात्र मोहित आनंद को टाटा एडुकेशन एंड डिवेलपमेंट ट्रस्ट की ओर से वित्त वर्ष 2022- 2023 के मेधावी छात्रवृत्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. टाटा एजुकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट ने छात्रवृत्ति की राशि 91,800 रुपये मोहित आनंद के खाते में हस्तांतरित कर दिया है.
वर्तमान में मोहित आनंद तमिलनाडु के जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी में एम. फार्म की पढ़ाई कर रहे हैं. बेटे को मेधावी छात्रवृत्ति मिलने पर पिता डॉ. आनंद महतो एवं माता सुमित्रा महतो काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. मोहित आनंद के पिता डॉ आनंद महतो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जबकि माता सुमित्रा महतो पारा टीचर हैं. बेटे की सफलता पर आनंद महतो कहते हैं कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व है. वह सिर्फ पढ़ाई में बल्कि संगीत और नाट्यकला में भी काफी रुचि रखता है. नाट्यकला में भी उन्हें पुरस्कार प्राप्त है.
उन्होंने बताया कि मोहित आनंद ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की शिक्षा चर्च स्कूल बेलडीह जमशेदपुर से आईसीएसई बोर्ड से हासिल की है. उन्होंने कहा कि इस छात्रवृत्ति की राशि से अब बेटे की पढ़ाई में आर्थिक बाधा आड़े नहीं आएगी.