राजनगर: राजनगर थाना क्षेत्र के छेड़ियापहाड़ी गांव के वीर शहीद दुखिया मुर्मू को शहादत दिवस पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शुक्रवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष छोटेलाल महतो एवं राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव ने उनके समाधि स्थल एवं उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. वहीं अपने लाल की याद में शहीद के परिजनों की आँखों से आंसुओं की धार बहने लगी. इस दौरान झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष छोटेलाल महतो ने घटना की जिक्र करते हुए कहा कि 18 जनवरी 2015 की शाम करीब 5:00 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत विक्रमपुर के फुटबॉल मैदान में टुसू मेला में नक्सली एरिया कमाण्डर सुपाई टुडू एवं कुंवर मुर्मू अपने दस्ते के साथ आये हुए हैं. सूचना के सत्यापन के क्रम में पुलिस दल द्वारा उग्रवादियों की घेराबंदी की जाने लगी. इसी बीच उग्रवादियों द्वारा पुलिस दल को लक्षित कर फायरिंग की जाने लगी. मेले में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से पुलिस दल द्वारा जवाबी हमला बहुत सावधानी से किया गया. इसी दौरान आरक्षी/2561 दुखिया मुर्मू के सिर पर गोली लगने से वे वीरगति को प्राप्त हो गये. 21 जनवरी को वे दुनिया को अलविदा कह गए तब से प्रतिवर्ष उनके पैतृक आवास छेड़ियापहाड़ में उनके समाधि स्थल एवं स्मारक में थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के जवान उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने 21 जनवरी को पहुंचते हैं. इसी के तहत शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
Monday, January 20
Trending
- saraikela-free-coching सरायकेला: जिप अध्यक्ष ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए खोला फ्री कोचिंग सेंटर
- sahara-india-news रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय के फरमान के बाद सकते में सहारा के निवेशक; राज्य के दर्जनों कार्यालयों में लटके ताले; सीआरसी पोर्टल के वेरिफिकेशन का काम प्रभावित; दुमका के एसपी ने जारी किया नया आदेश; बाकी जिलों में क्यों नहीं ?
- saraikela-accident सरायकेला: खाना खा कर ऑफिस लौट रहे डीसी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक से टकराया बैल; गंभीर
- adityapur-nsmch-press-confrence आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज ने पेश की त्रैमासिक रिपोर्ट कार्ड; 153 रोगियों का किया जटिल सर्जरी
- kharsawan-meeting खरसावां: अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न; दोनों जिलों में चल रहे कार्रवाई पर कमिश्नर एवं आईजी ने जताई संतुष्टि; कहा 15 फरवरी तक दोनों जिलों को करें अवैध अफीम की खेती से मुक्त
- adityapur-jiada-encroachment-operation-stop आदित्यपुर: जियाडा के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगी रोक; मंत्री संजय प्रसाद यादव ने जारी किया आदेश; पुरेन्द्र ने जताया आभार
- kharsawan-meeting खरसावां: अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक शुरू
- adityapur-jiada-encroachment-protest आदित्यपुर: जियाडा के बुल्डोजर का रास्ता युवाओं ने रोका; अतिक्रमण अभियान रुका