राजनगर (Pitambar Soy) होली की पूर्व संध्या राजनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध के खेल का भंडाफोड़ किया है. राजनगर थाना क्षेत्र के रांजड़ से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब व बियर की पेटियां जब्त किया है. जिसमें 16 पेटी किंग गोल्ड नकली विदेशी शराब की 192 बोतल व 8 पेटी किंगफिशर बियर की 96 बोतलें जब्त किया गया. साथ ही पुलिस ने एक शराब कारोबारी सिकंदर कुम्भकार (28) को गिरफ्तार किया है.
इसमें सरगना निताई कुम्भकार एवं उसके पुत्र महेश कुम्भकार के खिलाफ भी नामजद मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
video
मंगलवार को राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी. थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार सुबह तीन बजे सूचना मिली कि भारी मात्रा में अवैध शराब लदा एक स्कॉर्पियो उड़ीसा से झारखंड की सीमा में प्रवेश कर रहा है. स्कार्पियो वाहन उड़ीसा- राजनगर मार्ग होते हुए आ रही है. इसके बाद तुरंत एक छापेमारी टीम का गठन कर झारखण्ड सीमा के प्रवेश क्षेत्र दुबराजपुर में टीम को भेजा. यहां पुलिस टीम ने उड़ीसा से आते हुए एक स्कार्पियो को रोकने की कोशिश की मगर चालक वाहन रोकने के बजाय तेज गति से राजनगर की ओर भागा. इसके बाद हमने एक रणनीति तैयार कर स्कॉर्पियो का पीछा किया. तड़के तीन बजे उक्त स्कॉर्पियो से रांजड गांव में निताई प्रधान नामक व्यक्ति के घर में शराब की पेटियां उतार कर रखा जा रहा था. इस दौरान में से दो लोग अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने जब घर के अंदर की तलाशी ली तो कई खेप शराब की बोतलें बरामद की. जो नकली व अवैध शराब हैं.
बाईट
चन्दन कुमार (थाना प्रभारी)
निताई कुम्भकार है मुख्य शराब माफिया, कई बार जा चुका है जेल
राजनगर रांजड़ गांव के निताई कुम्भकार वर्षों से अवैध शराब करोबार से जुड़ा है. पहले जुगसलाई अब उड़ीसा से भी शराब लाकर बेचने का काम काम कर रहा है. निताई कुम्भकार कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. कई बार जेल यात्रा भी कर चुका है, लेकिन शराब के कारोबार का उसका आदत नहीं छूटा है. अब वृहत रूप में शराब कारोबार कर रहे हैं. जिससे पुलिस ने गुप्त सूचना पर फिर से उसका कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस निताई और उसके पुत्र महेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
छापेमारी दल में ये थे शामिल
थाना प्रभारी चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शिव कुमार पासवान, महिला सअनि सिनगो हेम्ब्रम, आरक्षी दीपक कुमार, प्रमोद कुमार यादव एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
बरामद सामग्री
8 पेटी किंग फिशर बियर की 96 बोतल, 16 पेटी किंग गोल्ड नकली विदेशी शराब की 192 बोतल, स्कॉर्पियो (जेएच 05 डीबी 6469, एक्टिवा स्कूटी (जेएच 05 सी एक्स 8929) तथा बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच 05 सीबी 6496) आदि.