सरायकेला जिले के राजनगर थाना पुलिस ने बीते 30 अप्रैल को रुतडीह में हुए निशा सरदार हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए सगे भाई हांगो सरदार को उसके ससुराल लकड़ाडीह से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने हत्यारे की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है.
घटना के संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि विगत 30 अप्रैल की रात्रि 9:00 बजे दोनों भाइयों में हड़िया पीने को लेकर विवाद हुआ था. जिससे गुस्से में आकर हांगो सरदार ने किचन में रखे चाकू से अपने छोटे भाई निशा सरदार पर वार कर उसकी हत्या कर डाली, और भाग कर अपना ससुराल लकड़ाडीह चला गया. वहां बगैर किसी को जानकारी दिए घटना में प्रयुक्त चाकू को तोड़कर जमीन में छिपा दिया. मामले की जानकारी मिलते ही एक टीम गठित कर छापेमारी की गई टीम के सदस्यों ने हत्यारोपी को लकड़ाडीह से घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.