राजनगर: पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड- उड़ीसा बॉर्डर पर बनाए गए मुनीडीह चेक पोस्ट से फर्जी पुलिस कर्मी बने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों एक बोलेरो में पुलिस का बोर्ड लगाकर उड़ीसा की ओर से आ रहे थे. तभी वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों द्वारा उन्हें रोका गया और उनसे पूछताछ किया गया.
उनके द्वारा कुछ भी स्पस्ट जानकारी नहीं दी गई साथ ही पूछताछ में उनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पाए गए. दोनों राजनगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनमें से एक का नाम विकास महतो और दूसरे का नाम तंत्रजीत महतो है. थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन मालिक द्वारा बताया गया कि वह भी पुलिसकर्मी नहीं है जिससे स्पष्ट होता है कि पुलिस का बोर्ड लगाकर उन लोगों द्वारा पुलिस को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके बाद बोलरो की जांच की गई. जिसमें गाड़ी से 20 हजार रुपया नगद बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों किराए के बोलेरो में पुलिस का बोर्ड लगाकर घूम रहे थे. इस संबंध में गाड़ी के मालिक तमाड़ निवासी गुरुवा मुंडा के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.