राजनगर: राजनगर थाना क्षेत्र के बीजाडीह पंचायत अंतर्गत खैरबानी गांव में बीते देर शाम लगभग सात बजे बाया मेलगांडी नाम के व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई मोटाय मेलगंडी (30 ) को तीर से हमला कर मार डाला. घटना की जानकारी मिलते ही शाम को पुलिस ने मोटाय मेलगांडी को गंभीर हालत में सीएचसी राजनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम कराया. इधर आरोपी बाया मेलगंडी (42) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि आरोपी बाया मेलगांडी की दो पत्नियां हैं. जिसमें से पहली पत्नी को एक बेटा है और दूसरी पत्नी से एक बेटी है. विगत जनवरी माह से बाया मेलगांडी की दूसरी पत्नी उसके चचेरे भाई मोटाय मेलगंडी संग राजामंदी से भाग गयी. गांव में इसके लिए बैठक भी हुई. तब से मोटाय और बाया की दूसरी पत्नी साथ रह रहे थे और बच्ची को भी अपने साथ रखे थे. दूसरी पत्नी के भाग जाने के बाद बाया अपनी बच्ची को वापस अपने साथ ले आना चाहता था. अपने साथ ही रखना चाहता था. इसी बात को लेकर बाया मेलगांडी उसके चचेरे भाई मोटाय से बार- बार अपनी बेटी को लौटा देने की मांग करता था. वहीं मंगलवार की शाम बाया मेलगांडी अपने चचेरे भाई मोटाई के पास गया और बच्ची को अपने पास रखने के लिए ले आना चाहा. इसी बात को लेकर दोनों चचेरे भाईयों में विवाद हो गया. वहीं गुस्से में आकर बाया मेलगांडी ने घर मे रखे पारंपरिक हथियार तीर धनुष उठाया और चचेरे भाई को घात लगाकर घर के बाहर इंतजार करता रहा. जैसे ही मोटाय मेलगंडी घर से शाम लगभग सात बजे बाहर निकला तो उसने तीर से उस पर हमला कर दिया और तीर सीधे उसके गर्दन में लगी. वहीं घायल मोटाई मेलगांडी ने अपने गर्दन में लगे तीर को किसी तरह निकाला. वह खून से लथपथ हो पड़ा था. स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और आरोपी बाया मेलगांडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
विज्ञापन
विज्ञापन