राजनगर (Pitambar Soy) हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग पर दिन- ब- दिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अब पुलिस अत्यंत गंभीर हो गई है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दी है. बुधवार को हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान ट्राफिक इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी एवं थाना प्रभारी चंदन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में लाकड़ाकोचा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप चलाया चलाया गया. जहां गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना घटने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने आधुनिक यंत्र ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की. जिसमें एक बस चालक को पुलिस ने नशे के धुत में वाहन चलाते पाया. पुलिस ने बस चालक के ऊपर 10000 का जुर्माना लगाया. इस दौरान कई बड़े वाहनों में ओवरलोड भी पाया गया. जांच के दौरान पुलिस ने कुल 13 वाहनों का चालान काटा. जिसमें बड़े भारी वाहन भी शामिल हैं. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं अमूमन शराब पीकर वाहन चलाने के कारण ही हो रही है. इसके लिए पुलिस अब लगातार सड़क पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन जांच अभियान चलाती रहेगी. आज एक बस चालक को नशे की हालत में पाया गया जिससे नियमानुसार ₹10000 का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने कहा कि एक बस चालक के भरोसे कई जिंदगियां होती है. अगर यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर शराब पीकर कोई गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो अब खैर नहीं. पुलिस ट्रैफिक नियम के अनुसार वाहन चालकों का लाइसेंस भी रद्द करेगी. वहीं ब्रेथ एनालाइजर से जांच से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों में हड़कंप मच गई है. जांच के दौरान कई ओवर लोडेड भारी वाहनों को भी जब्त किया गया. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सभी प्रकार के वाहनों की जांच की गई. बड़े भारी वाहन एवं चार पहिया वाहनों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक को ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. इसके अलावा वाहन में ओवर लोडिंग, तेज रफ्तार को देखा जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा. लेकिन कब कहां चलेगा उसी दिन ही तय किया जाएगा.
Friday, November 22
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण