राजनगर (Pitambar Soy) हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग पर दिन- ब- दिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अब पुलिस अत्यंत गंभीर हो गई है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दी है. बुधवार को हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान ट्राफिक इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी एवं थाना प्रभारी चंदन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में लाकड़ाकोचा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप चलाया चलाया गया. जहां गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना घटने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने आधुनिक यंत्र ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की. जिसमें एक बस चालक को पुलिस ने नशे के धुत में वाहन चलाते पाया. पुलिस ने बस चालक के ऊपर 10000 का जुर्माना लगाया. इस दौरान कई बड़े वाहनों में ओवरलोड भी पाया गया. जांच के दौरान पुलिस ने कुल 13 वाहनों का चालान काटा. जिसमें बड़े भारी वाहन भी शामिल हैं. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं अमूमन शराब पीकर वाहन चलाने के कारण ही हो रही है. इसके लिए पुलिस अब लगातार सड़क पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन जांच अभियान चलाती रहेगी. आज एक बस चालक को नशे की हालत में पाया गया जिससे नियमानुसार ₹10000 का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने कहा कि एक बस चालक के भरोसे कई जिंदगियां होती है. अगर यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर शराब पीकर कोई गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो अब खैर नहीं. पुलिस ट्रैफिक नियम के अनुसार वाहन चालकों का लाइसेंस भी रद्द करेगी. वहीं ब्रेथ एनालाइजर से जांच से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों में हड़कंप मच गई है. जांच के दौरान कई ओवर लोडेड भारी वाहनों को भी जब्त किया गया. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सभी प्रकार के वाहनों की जांच की गई. बड़े भारी वाहन एवं चार पहिया वाहनों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक को ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. इसके अलावा वाहन में ओवर लोडिंग, तेज रफ्तार को देखा जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा. लेकिन कब कहां चलेगा उसी दिन ही तय किया जाएगा.
Saturday, January 18
Trending
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video
- adityapur-rit-earth-enclave-theft आदित्यपुर: आरआईटी के अर्थ एनक्लेव के दो फ्लैटों में दुबारा चोरी; चोरी की घटना cctv में कैद देखें video
- jmm-big-news रांची: झामुमो का बड़ा एक्शन; तीन जिलों को छोड़ पूरे राज्य की सभी कमेटियां भंग; अब नए सिरे से होगा कमेटियों का गठन; 45 दिनों का मिला टास्क
- jamshedpur-attack जमशेदपुर: मकान तोड़कर लौट रही जुस्को की टीम पर पथराव; कुत्तों से कराया हमला; कई होमगार्ड जवानों को कुत्तों ने काटा; जाने क्या है मामला
- adityapur-shiv-kali-mandir आदित्यपुर: वार्ड- 17 के शिव काली मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा विशाल भंडारे के साथ संपन्न