राजनगर (Pitambar Soy) सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर थाना पुलिस ने शनिवार को अंततः मासूम बिट्टू खंडवाल हत्याकांड खुलासा करते हुए हत्यारोपी नाबालिग एवं साक्ष्य छुपाने के आरोप में नाबालिक के पुत्र को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिग हत्यारोपी 10 वर्षीय बिटटू खंडवाल के साथ पिछले एक साल से पैसे का लालच देकर अप्राकृतिक यौनाचार करता था. 11 जुलाई को भी नाबालिग अपने घर में बिटटू के साथ अप्राकृतिक यौनाचार कर रहा था, जिसका विरोध करने पर हथोड़ेनुमा औजार से वार कर उसकी हत्या कर दी. बिटटू की हत्या 11 जुलाई को ही दिन के लगभग 2:30 बजे कर दी गई थी. हत्या के वक्त घर में नाबालिग के पिता और माता नहीं थे. शाम को घर लौटने पर पिता को हत्या की जानकारी मिली और अपने पुत्र को बचाने की नियत से पिता चंपक मंडल और उसके नाबालिग लड़के ने बिट्टू के शव को झाड़ियों में फेंक दिया था. हत्या में प्रयुक्त औजार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.साथ ही को खून पोंछने में प्रयक्त कच्छा और बोरा भी बरामद किया गया है.थाना प्रभारी ने बताया कि 13 जुलाई को लापता बिट्टू का शव मिलने के बाद गांव में कई लोगों से पूछताछ की गई. इसके बाद हत्या की शंका होने पर मामला दर्ज करते हुए कांड का अनुसंधान किया गया. जिसमें कई लोगों से गहराई से पूछताछ हुई. जिसमें पड़ोस के रहने वाले एक नाबालिक ने हत्या की बात स्वीकार की और बिट्टू के शव को फेंकने में उसके पिता चंपक मंडल ने सहयोग किया था. सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पिता को न्यायिक हिरासत में और नाबालिक को बाल सुधार गृह में भेजा गया और पूछताछ के लिए लाए गए निर्दोषों को रिहा कर दिया गया.
बाईट
चंदन कुमार यादव (थाना प्रभारी- राजनगर)