राजनगर Rasbihari Mandal सरायकेला- खरसावां जिले में होली को लेकर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इधर गुप्त सूचना के आधार पर राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ने

विज्ञापन
पाटाकोचा के जंगल किनारे नहर के पास एक अवैध महुआ शराब की भट्टी को नष्ट किया.
इस दौरान करीब 3 ड्राम में रखे 200 केजी जावा महुआ को मौके पर विनिष्ट किया. राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को फलने- फूलने होने नही दिया जाएगा.

विज्ञापन