राजनगर/ Ravikant Gope अदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले पिछले दिनों जमशेदपुर में रैली निकाली गई थी, जहां सेंगेल अभियान के सदस्यों ने घोषणा की थी कि 15 को जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मंच से यदि आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड लागू करने की घोषणा नही करते है, तो आदिवासी सेंगेल अभियान कार्यक्रम समाप्ति के बाद करनडीह जाहेर स्थान में सामूहिक रूप से आत्मदाह कर लेंगे.
सेंगेल अभियान के इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, उन सभी सदस्यों पर कड़ी नजर रख रही है.
इधर राजनगर थाना क्षेत्र के दो सदस्यों ने भी आत्मदाह की घोषणा की थी. जिसके निमित्त शनिवार को थाना प्रभारी अमिश कुमार ने रोला गांव के आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्य शुगनाथ हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर थाना ले गई, और एक अन्य सदस्य की तलाश जारी है. हालांकि शुगनाथ हेम्ब्रम को लॉकअप में नही रखा गया है, बल्कि उनपर नजर रखने के लिए राजनगर थाने में रखा गया है. बताया गया है प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद मोदी उन्हें सुरक्षित घर पहुंचा दिया जाएगा.