राजनगर: पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सावन सोय ने मंगलवार को जोनबनी पंचायत के जोनबानी गांव में आवास योजना की कार्य प्रगति का भौतिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुखिया डुमनी हेम्ब्रम भी साथ में थी. इस दौरान उड़ीसा राज्य से सटे हुए सुदूर गाँव राजबासा, गेड़ेसाई, जोनबनी के आवास कार्य निरीक्षण गया. कई आवास का लिंटर स्तर तक कार्य हुआ है. सावन सोय द्वारा सभी को समय पर छत ढलाई करने के लिए कहा गया है. इस दौरान सभी आवास लाभुकों में काफी उत्साह दिख रहा था और सभी ने समय पर आवासों को पूर्ण करने के लिए सहमति जताई. मुखिया डुमनी हेम्ब्रम ने कहा कि प्राय: देखा गया है, कि सभी आवास लाभुक पुआल के बने हुए घरों में रह रहे थे. इन सबको आवास की आवश्यकता थी, जो इस बार मिल गया है. इस दौरान प्रखंड समन्वयक सावन सोय, मुखिया डुमनी हेम्ब्रम, पंचायत सचिव हरेराम महतो, स्वयं सेवक बबीता महतो, मुखिया पति, लखन हेम्ब्रम, ग्राम प्रधान रवीन्द्र सामड, श्यामलाल मुर्मू, रंजीत कुमार महतो, मनोरंजन महतो आदि उपस्थित थे.


