RAJNAGAR सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर में रविवार को प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम ने दीप प्रज्जवलित कर एवं नैनीहालों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर की. मौके पर प्रखंड प्रमुख बिशु हेम्ब्रम ने कहा कि पोलियो जैसे खतरनाक बीमारी को जड़ खत्म करने की जरूरत है. एक भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे. हमें इसका ध्यान रखना है.
डॉ विकास मोदक ने बताया कि 0 से 05 वर्ष तक के 19341 बच्चों को दो बून्द पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 203 बूथ बनाया गया है. पांच ट्रांजिट, 02 मोबाइल टीम, 23 सुपरवाइजर एवं 05 चिकित्सा पदाधिकारी है. उन्होंने बताया कि रविवार को कोई बच्चा पोलियो की खुराक पीने से छूट जाता है, तो अगले दो दिनों तक डोर टू डोर अभियान के तहत पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख बिशु हेम्ब्रम, डॉ विकास मोदक, डॉ पूजा बांछोर, बीपीएम पंकज कुमार, शिव वचन सहाय, बीटीटी भोतान मार्डी समेत कई एएनएम उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन