राजनगर: थाना में गुरुवार को बकरीद त्योहार को लेकर शान्ति समिति की बैठक बीडीओ डांगुर कोड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, सीओ धनंजय कुमार, थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू उपस्थित थे. जिसमें बकरीद एवं रथ महोत्सव को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए चर्चा की गई.
राजनगर में एक मात्र मुस्लिम बहुल गांव शोभापुर में बकरीद का त्योहार मनाया जाता है. अंजुमन मुस्लिम कमेटी शोभापुर के नाइब सदर शेर मोहम्मद ने बताया कि रविवार 10 जुलाई को बकरीद का नमाज अदा किया जाएगा. गांव के ईदगाह में सुबह 6:30 बजे से नमाज अदा की जाएगी. इसके अलावे रथ महोत्सव को भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया.
विज्ञापन
इस मौके सीओ धनंजय कुमार ने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद व रथ महोत्सव मनाएं. पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक पोस्ट न डालें और न ही फारवर्ड करें, अन्यथा शान्ति भंग करने वालों पर सख्त कानूनी के कार्रवाई की जाएगी. नमाज अदा के दौरान शोभापुर में पुलिस प्रशासन की तैनाती रहेगी. बैठक में बीस सूत्री धार्मा मुर्मू, हीरालाल सतपथी, नेम्बु प्रधान, शेर मोहम्मद, मोतीलाल महतो, मुखिया राजो टुडू, निमाई सोरेन, रासमनी हांसदा, पिंकी बारदा, संजीव कुण्टिया, मोटाय मेलगांडी, उर्मिला सरदार, पिंटू सरदार एवं अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन