राजनगर Rasbihari Mandal थाना परिसर में शनिवार को होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसमें बीडीओ मलय कुमार, सीओ हरिश चंद्र मुंडा, थाना प्रभारी चंचल कुमार, प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा, ग्राम प्रधान रवि महतो एवं शांति समिति के सदस्य शामिल हुए.

विज्ञापन
आयोजित बैठक में मुख्य रुप से होली और रमजान आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी ने कहा होली में हुडदंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. होली के दौरान अश्लील गाना नहीं बजाने तथा जबरन किसी पर रंग नहीं लगाने की अपील की गयी. बैठक में मुख्य रूप से हरेकृष्णा प्रधान, हीरालाल सतपति, दिलीप महतो, नीबू प्रधान, राजकपूर प्रधान, मखिया राजो टुडू, पंचायत समिति सदस्य दिनेश प्रधान, उत्तम प्रधान, बृजेश, एवं काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

विज्ञापन