राजनगर/ Pitambar Soy : राजनगर थाना में होली के मद्देनजर गुरुवार को अंचलाधिकारी हरीश चंद्र मुंडा की अध्यक्षता शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ मलय कुमार, थाना प्रभारी अमिश कुमार एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई. इस दौरान बीडीओ मलय कुमार ने सभी से लोगों से आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि किसी को उनकी सहमति के बगैर रंग न लगाएं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट का प्रसार न करने की अपील की. कोई भ्रामक सूचना है तो प्रशासन से इसकी पुष्टि अवश्य कर लें. वहीं सीओ हरीश चंद्र मुंडा ने भी लोगों से आपसी सहमति और समन्वय से होली का त्योहार खुशहाली से मनाने की बात कही.
इधर थाना प्रभारी अमिश कुमार ने कहा कि होली में पुलिस लगातर गश्ती करती रहेगी. हुडदंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से होली के त्यौहार मनाने की अपील की. बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा, हीरालाल सतपथी, नेम्बू प्रधान, सोमनाथ गोप, नारायण महतो, उज्जवल मोदक, श्याम टुडू, मुखिया राजो टुडू, अनंत साहू, अजय गोप आदि उपस्थित थे.