राजनगर/ Pitambar Soy थाना प्रांगण में गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी हरिशचंद्र मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोडा़ एवं थाना प्रभारी चंदन कुमार उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए. पूजा कमेटी के पदाधिकारीयों को अंचलाधिकारी हरिश्चंद्र मुंडा ने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा उत्सव मनाने का निर्देश दिया.
सीओ ने सभी पूजा पंडालों में रोशनी की उत्तम व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि जहां अधिक भीड़भाड़ होती है, वहां पूजा पंडाल के चारों ओर वीडियोग्राफी कराएं. संभव हो तो ड्रोन से भी वीडियोग्राफी किया जाए. सीओ ने कहा के जहाँ रावण दहन कार्यक्रम होगा. वहाँ सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जाए. चारों ओर बैरिकेटिंग लगाकर ही रावण दहन कार्यक्रम किया जाए. सीईओ ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत प्रतीक है. इसलिए इस त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. प्रशासन आपके साथ है. उन्होंने पूजा के दौरान पूजा कमेटियों को प्रशासन के साथ 24 घंटे संपर्क में रहने का निर्देश दिया. किसी तरह की कोई अप्रिय सूचना मिले तो तत्काल प्रशासन को सूचना देने को कहा. इधर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान सामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. जनता से सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट को फॉरवर्ड ना करने की अपील की. ज्ञात हो कि राजनगर थाना क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी राजनगर, गोलो कुटुंग , एदल, सोसोमोली (चारों लाइसेंसीपूजा कमेटी ), तथा गैर लाइसेंसी पूजा कमेटी ईचा, कुनाबेड़ा, रंजड़ एवं बड़ा सिजुलता में धूमधाम से दुर्गा उत्सव मनाया जाता है.