राजनगर/ Pitambar Soy थाना परिसर में मंगलवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से सीओ धनंजय कुमार, थाना प्रभारी चंदन कुमार, अंजुमन मुस्लिम कमेटी शोभापुर के नायब सदर शेरे मोहम्मद, हीरालाल सतपथी, नेम्बू प्रधान, दिलीप महतो सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.
बैठक में मुस्लिम समाज का त्योहार मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. सीओ धनंजय कुमार ने कहा कि राजनगर के एक मात्र मुस्लिम बहुल गांव शोभापुर में मोहर्रम का त्योहार मनाया जाता है. जहां प्रशासन सम्पूर्ण विधि व्यवस्था सुनिश्चित रखेगी. राजनगर क्षेत्र में हर त्योहार लोग हमेशा आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं. आगे भी शांति से त्योहार मनाने की सभी से अपील है. त्योहार मनाने को लेकर सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें.
थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि मोहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन का खासतौर पर सोशल मीडिया पर विशेष निगाह रहेगी. गलत सन्देश को फारवर्ड करने से बचें. वहीं अंजुमन मुस्लिम कमेटी के नायब सदर शेरे मोहम्मद ने बैठक में बताया कि 29 को मोहर्रम को शोभापुर गांव के अंदर में ही जुलूस निकाला जाएगा. इस दौरान पीएस मेम्बर नारायण महतो, दिनेश प्रधान, मुखिया रासमनी हांसदा, सूर्यमनी मार्डी, सलखान टुडु आदि उपस्थित थे.