RAJNAGAR होली और शब- ए- बरात को लेकर बुधवार को राजनगर थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ डांगुर कोड़ा, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव एवं बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू सहित शांति समिति के सदस्य एवं आम लोग उपस्थित हुए.
बैठक में होली और शब- ए- बरात को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. अंचलाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्र राजनगर, शोभापुर, हेंसल, रोला और गोविंदपुर आदि जगहों पर दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. होली में किसी तरह का हुड़दंग न मचाएं. माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी. सभी लोग रंगों के इस त्यौहार को आपसी भाईचारे और शांति से मनाएं किसी को बेवजह जबरन रंग ना लगाएं. वहीं थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव ने कहा कि होली के दिन शराब पीकर दोपहिया या चारपहिया वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. होली में इसको लेकर जगह जगह चेकिंग चलाया जाएगा. साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि मोबाइल व्हाट्सएप में किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. अफवाह वाली व्हाट्सएप मैसेज को फॉरवर्ड ना करें. किसी तरह की कोई घटना होती है, तो पुलिस को तुरंत सूचित करें कानून को कोई अपने हाथ में नहीं लेंगे. बैठक के बाद पदाधिकारियों एवं शान्ति समिति के सदस्यों ने होली खेली. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. बैठक में हीरालाल सतपथी, नेंबु प्रधान, दिलीप महतो, शेर मोहम्मद, मोतीलाल महतो, गोविंदा तांती, सुधांशु महतो आदि उपस्थित थे.