राजनगर: राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत सेवक गणपति सिंह मुंडा के सेवानिवृत्त होने पर उनका विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड अंचल के पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. पदाधिकारियों ने माला पहना कर एवं शॉल ओढ़ाकर पंचायत सचिव को सम्मनित किया. इस मौके पर उपस्थित सभी भावुक दिखे. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बारी- बारी से संबोधित करते हुए कहा कि गणपति सिंह मुंडा काफी मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं. जिन्होंने राजनगर प्रखंड में तीन वर्षों तक अपनी बेहतर सेवा प्रदान की. सकारात्मक विचारधारा के साथ किसी भी कार्य को पूर्ण करने की क्षमता रखते थे. वहीं सेवानिवृत्त पंचायत सचिव गणपति सिंह मुंडा को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की. ज्ञात हो कि गणपति सिंह मुंडा 2020 से राजनगर प्रखंड में पंचायत सचिव के रूप में सेवा दे रहे थे. उन्हें तीन पंचायत बांदु, कटंगा एवं पोटका पंचायत की जिम्मेदारी मिली थी. वहीं विदाई समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि आगे भी मैं किसी ना किसी रूप में लोगों को सेवा देता रहूंगा. वहीं उन्होंने आगामी चुनाव में कुचाई प्रखंड के रुगडीह पंचायत से मुखिया चुनाव लड़ने की बात कही. विदाई समारोह में राजनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, पीएम आवास प्रखंड समन्वयक सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु, बीपीआरओ गणेश पड़िहारी समेत प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.


