राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपप्रमुख सुमना देवी, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, बीस सुत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू, बीईईओ वसुंधरा कुमारी दास, डॉ.एसएम देमता, आवास कोऑर्डिनेटर सावन सोय, मनरेगा बीपीओ मनोज तियु समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं पीएस मेम्बर उपस्थित थे.बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गई.
किसानों के लिए झारखंड राज्य फसल राहत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके तहत अभी किसानों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है. बैठक में सदस्यों ने पीडीएस दुकानदारों द्वारा समय पर राशन वितरण न करने का मुद्दा उठाया. सदस्यों का कहना है कि पीडीएस दुकानदारों को निश्चित समय सीमा के भीतर राशन वितरण सुनिश्चित कराएं, ताकि जनता को दिक्कत न हो. उपप्रमुख सुमना देवी के सवाल पर सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन जून माह का नहीं आया है. जुलाई और अगस्त का डीलरों को दिया गया है. अगस्त माह का राशन डीलरों द्वारा उठाव किया जा रहा है.
पंचायत समिति सदस्यों ने एजीएम से आपूर्ति सम्बंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए उनका मोबाइल नम्बर मांगा और डीलरों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की. इस दौरान बीईईओ वसुंधरा कुमारी ने स्कूली बच्चों का जाति, आय एवं आवसीय प्रमाण पत्र बनाने, मिड डे मील, विद्यालय प्रबंधन समिति और माता समिति के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. बैठक में बीडीओ डांगुर कोड़ा वोटर से आधार नंबर लिंक करने के लिए किये जा रहे आधार नम्बर कलेक्शन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ को मतदाताओं का आधार कलेक्शन कर वोटर कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने पिछले पंचायत समिति के कार्यकाल में 15वें वित्त आयोग से कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी. बैठक में कार्य की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. कितना पूर्ण है कितना अपूर्ण है. निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द अपूर्ण योजनाओं को पूरा किया जाए. इसी तरह मनरेगा, पीएम आवास, कृषि, स्वास्थ्य आदि विभिन्न विभागों की जानकारी पीएस मेंबरों को दी गई.