राजनगर: राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गमदेसाई टोला बाड़ेडीह में हयड्रोसिफल्स नामक बीमारी से ग्रसित 7 वर्षीय बच्ची सलमा मुर्मू का रिम्स में सफल ऑपरेशन हुआ. बच्ची के सफल ऑपरेशन होने पर बच्ची के माता- पिता के चेहरे पर मुस्कान छा गई है. जो अपने इस छोटी सी बच्ची के बीमारी से काफी चिंतित थे.
जन्म के एक माह बाद से ही बच्ची का सामान्य बच्चों के सिर के मुकाबले काफी अधिक बड़ा हो गया था. और दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा था. बच्ची के सिर का आकार बढ़ते जाने से स्वजन काफी परेशान होने लगे थे. बच्ची के सिर में पानी भर गया था.
सलमा के पिता पंडित मुर्मू बच्चे की बीमारी को लेकर बेहद चिंतित थे. लोगों ने उन्हें बच्ची के ऑपरेशन करने का सुझाव दिया. लेकिन वे यहां वहां भटके लेकिन अपने स्तर से बच्ची के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पाए और उन्हें बच्चे के ऑपरेशन को लेकर भी डर सता रहा था.
बच्ची के लिए फरिश्ता बन कर आए मानस रंजन दाश
सलमा की हालात को देख कर पिता पंडित मुर्मू को आगे उनकी बच्ची के लिए जीवन का खतरा होने का डर सता रहा था. तभी पंचायत चुनाव का समय आया. पंचायत चुनाव में राजनगर पंचायत भाग 4 से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रहे मानस रंजन दाश जब गमदेसाई के बड़ेडीह गांव चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. तो मानस को पंडित मुर्मू के गोद में एक बड़ा सिर वाला बच्ची नजर आया. तब उन्होंने बच्ची की इस स्थिति के बारे में माता-पिता से जाना तो माता- पिता ने मानस को हाल ए बयां किया.
पंडित मुर्मू ने बताया कि जन्म के समय उनकी बच्ची सामान्य थी, परंतु जैसे ही एक माह गुजर गया बच्चे का सिर धीरे- धीरे सामान्य बच्चों की तुलना में बड़ा होता गया. उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए अस्पतालों का चक्कर काटा. लेकिन कहीं से उन्हें कोई सही मदद नहीं मिली. चुनाव प्रचार के दौरान मानस रंजन दाश ने बच्ची के माता- पिता को आश्वासन दिया, कि जैसे ही चुनाव संपन्न हो जाएगा वे अपने स्तर से इस बच्ची के इलाज के लिए जो भी प्रयास होगा हर संभव करेंगे और जैसे कि चुनाव ख़त्म हुआ, मानस रंजन दाश जीतकर आये. सबसे पहले अपने वादे के मुताबिक ब बच्ची के माता- पिता से किए गए वादे को पूरा करने के लिए तुरंत बीमारी के इलाज की व्यवस्था में लगे. उन्होंने सबसे पहले बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य राजनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से दिखाया. जिसके बाद उन्हें वहां से रिम्स रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच कर बच्ची के सिर का सफल ऑपरेशन किया.
कुछ दिन आईसीयू में रखने के बाद बच्ची को अब वार्ड में शिफ्ट किया गया है. बच्ची का सिर अब सामान्य बच्चों की तरह हो गया है और वह बिल्कुल स्वस्थ है. अब माता- पिता के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है और इसके लिए नवनिर्वाचित पीएस मेंबर मानस रंजन दाश को दिल से दुआ दे रहे हैं. उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं. इधर मानस रंजन दास ने कहा कि मैंने चुनाव के समय बच्ची की हालात देख माता- पिता से वादा किया था. मैं चुनाव जीतू या न जीतूं सबसे पहले इस बच्ची का इलाज जरूर कराऊंगा. उन्होंने डॉक्टरों का धन्यवाद किया. मानस रंजन दाश उप प्रमुख के लिए भी प्रबल दावेदारी कर रहे हैं. उनकी इस ईमानदार छवि की हर तरफ प्रशंसा हो रही है.