राजनगर: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 सम्पन्न होने के बाद अब पंचायतों में नवनिर्वाचित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण प्रक्रिया चल रही है. साथ ही उपमुखिया का चुनाव भी कराया जा रहा है. मंगलवार को राजनगर पंचायत, बीजाडीह, गोविंदपुर एवं टिंटीडीह पंचायत में उपमुखिया का चुनाव हुआ. जिसमें राजनगर से रवींद्रनाथ राणा, बीजाडीह से भूटा राउत, गोविंदपुर से हीरालाल महतो एवं टिंटीडीह से धनेश्वरी देवी उपमुखिया पद के लिए चुने गए.
राजनगर पंचायत से तीन ने दावेदारी पेश किया था. जिसमें रवींद्रनाथ राणा को 6 वोट, सुनील सरदार को 4 वोट एवं सरिता देवगम को 3 वोट प्राप्त हुए। सभी नवनिर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य एवं उपमुखिया को निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ धनंजय कुमार एवं बीडीओ डांगुर कोड़ा ने शपथ ग्रहण कराया.