राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुजू के चलियामा स्थित रुंगटा माइन्स द्वारा स्थानीय लोगों के जमीन अधिग्रहण और माइंस की आड़ में क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण की समस्या को लेकर सोमवार को कुजू, चालियामा, बांकशाही तथा आसपास के ग्रामीणों ने राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा.
इसके माध्यम से ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए मंत्री से बताया, कि जबरन रुंगटा माइन्स द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि माइंस द्वारा स्थानीय लोगों के रैयती जमीन, बंदोबस्ती जमीन, श्मशान घाट, गोचर जमीन वगैरह की जमीन देने का दबाव बनाया जा रहा है, तथा प्राकृतिक पहाड़ों का समतलीकरण के साथ क्षेत्र में भारी मात्रा पर प्रदूषण फैलाया जा रहा है.
इसका विरोध करने पर प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज कर उनके आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने मंत्री से अनुरोध किया, कि हम ग्रामीणों का जीवन यापन का एकमात्र साधन जमीन का टुकड़ा ही है. उसे भी रुंगटा माइन्स जबरन ले रही है. अतः इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रुंगटा माइन्स के खिलाफ कार्रवाई और ग्रामीणों की जमीन बचाने की मांग की है. वही मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं पर जिले के उपायुक्त और माइंस प्रबंधन से बातचीत कर समस्या का समाधान कराया जाएगा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन