राजनगर: प्रेझा फाऊंडेशन द्वारा संचालित राजनगर प्रखंड क्षेत्र के सोसोडीह स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज में द्वितीय बैच की छात्राओं के लिए लैंप लाइटिंग सेरेमनी एवं प्रथम बैच की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल उपस्थित थे. उपायुक्त ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नरसिंह का मतलब इंसानियत की सेवा करना है. पीड़ित मानव की सेवा ईश्वर की सेवा है. सच्चे मन और लगन से अपने लक्ष्य हासिल करें और आगे बढ़े. अपने परिवार, क्षेत्र और समाज का नाम रोशन करें. उपायुक्त ने कहा, कि कॉलेज को उनके अच्छे कार्य के लिए सरकार सहायता प्रदान करेगी. इस दौरान प्रथम बैच की छात्रा नीलिमा हेस्सा को झारखंड एनएम नर्सिंग में तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए उपायुक्त ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया. प्रेझा फाउंडेशन के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर मीनाक्षी कुमार ने छात्राओं को शत- प्रतिशत प्लेसमेंट की जानकारी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा. इस मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ. कैप्टन एनएन झा, एडमिन बीरेंद्र तिवारी, अध्यापक गण आलोक पारीक, मनीष महतो, सस्या मुरुगेशन, सरिता तिर्की एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे.