सरायकेला जिले के प्रखंड क्षेत्र के बोड़ोडीह गांव में 65 वर्षीय रिसे मेलगांडी एवं 85 वर्षीय मुगड़ी मेलगांडी दोनों बहनें अब तक बदहाली की जिंदगी जी रही थी. दोनों बहनें ढेकी से चावल कूटकर और बेचकर जीवन ज्ञापन कर रही थी. उन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाएं अब तक नही मिली थी. बोड़ोडीह निवासी गोमिया सोय ने सरना फिल्म निर्माता सह समाजसेवी व प्रखंड समन्वयक सावन सोय को जैसे इसकी जानकारी दी, तत्काल टीम गठित करते हुए बिजाडीह पंचायत के मुखिया सालगे मुर्मू पंचायत, सचिव हरेराम महतो, वार्ड मेंबर चापानी सोय, पिंकी संवैया, समाजसेवी बूटा राउत एवं गोमिया सोय के संयुक्त नेतृत्व में उनके घर पहुंच कर तुरंत ही राशन कार्ड का आवेदन पत्र ,पेंशन का आवेदन पत्र, घर के जर्जर अवस्था को देखते हुए अंबेडकर आवास का आवेदन पत्र मौके पर ही भरा गया. इस तरह दोनों बहनों को सरकारी लाभ से आच्छादित करने की प्रक्रिया किया गया. दोनों बहनों ने सरकार और प्रशासन का कोटि-कोटि धन्यवाद किया मौके पर मानसा सिंह मुंडा, बादल टुडू, रंजीत कुमार महतो , सुरज गगराई , सेठ गगराई,तुलसी गगराई , कैलास महतो ,बादल गगराई , धनंजय महतो ,गोलगो सरदार, रसो सोय , जेमा सोय, आदि लोग उपस्थित थे.

