राजनगर (Pitambar Soy) स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों और गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण को लेकर एएनएम एवं स्वास्थ्य साहिया को प्रशिक्षण देने के बाद अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी नियमित टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया.
विज्ञापन
सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र राजनगर में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं नियमित टीकाकरण की बेसिक जानकारी दी गई और अपने अपने क्षेत्र में शिशु और गर्भवती माताओं का टीकाकरण नियमित रूप से हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया गया.
साथ ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान डॉ. एसएम देमता, डब्ल्यूएचओ के निर्मल कुमार, बीपीएम पंकज कुमार, बीडीएम लखन महतो आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन