राजनगर (Pitambar Soy) सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के पहल पर राजनगर के टांगरजोड़ा गांव में 24 घंटे के अंदर बिजली विभाग ने 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया. जिसका उद्घाटन सोमवार को सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम ने फीता काट कर किया.
यह ट्रांसफार्मर तीन दिनों से खराब पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम को जानकारी दिया. उन्होंने सांसद गीता कोड़ा को इसकी जानकारी दी और ग्रामीणों से आवेदन लेकर विद्युत विभाग को दिया. सांसद गीता कोड़ा ने बिजली विभाग को गांव में शीघ्र ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जिसके बाद बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 63 केवी का ट्रांसफार्मर गांव में लगा दिया. वहीं ट्रांसफार्मर लगने पर ग्रामीणों को राहत मिली. इसके लिए ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि सज्जिद अंसारी, मंडल अध्यक्ष राजाराम सरदार, प्रखण्ड महासचिव जितेन महतो, प्रखण्ड उपाध्यक्ष श्यामपाद त्रिपाठी, ग्राम के पुजारी, अनांतो नमता, राजकुमार नमता, लालटू गोप, सोसोधार गोप, गोबिंद सरदार, तपन गोप, लाल गोप, धर्मेन्द्र गोप, बीमोल सरदार, राजेश नमता, बबलू नामता, अरुण नमता, अजीत नमता, सुदर्शन नमता, अंता नमता, कमल सरदार, अशोक पत्रों, अभिमन्यु पत्रों, मोग्ला पत्रों, गीता गोप, बिमला गोप, रानी नमता, चिन्ता नमता, गुलाब पत्रों, बिरोहिनी पत्रों आदि सैकोड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.