राजनगर: प्रखंड क्षेत्र के महेशकुदर टोला पुनडूंगरी में 25 केवीए का नया बिजली ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्धाटन सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से शनिवार को फीता काट कर किया.
पुनः बिजली आने पर गांव मेंं हर्ष का महौल है. मालूम हो कि पहले 10 केवीए का ड्राम वाला विजली ट्रांसफार्मर लगा था, जो पिछले महीने अज्ञात चोरों द्वारा चोरी हो गई थी. जिसके बाद एक महीने गांव से अंधेरे में रहने को विवश था. बिजली नहीं रहने के कारण मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा देने वाले विधार्थियों के पठन- पाठन भी प्रभावित हो रही थी. वहीं एक सप्ताह पहले ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधियों मोतीलाल गौड़ एवं बिशु हेम्ब्रम को दी. जिसके बाद इस सम्बंध में त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद गीता कोड़ा के अनुसंशा पर गांव मे 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया. गांव में पुनः विजली आने पर ग्रामीणों मेंं हर्ष का महौल है. इस मौके पर मुख्य से सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम, मोतीलाल गौड़, संजय हांसदा, ग्राम प्रधान सरकार सोरेन, सुधीर मुर्मू, सूरजु किस्कू, वार्ड सदस्य सोनका मुर्मू, जिनी टुडू, राजन लोहार, शुशेन मुर्मू, दुबई टुडू, राजू मुर्मू, चैतन्य मुर्मू, महेंद्र मुर्मू, दिलीप मुर्मू, आदि उपस्थित थे.