सरायकेला जिले के राजनगर- जुगसलाई मार्ग पर राजनगर अंचल क्षेत्र के खैरकोचा में बोंबोंगा नदी पर बनी वर्षों पुरानी पुल काफी जर्जर हो चली है. इसके जर्जर हालत को देखते हुए प्रशासन द्वारा इसकी मरम्मति करवाई जा रही है. लेकिन पुल मरम्मति करा रहे ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने दिख रही है. जहां ठेकेदार की लापरवाही किसी की जान भी ले सकती है. ठेकेदार द्वारा लगभग दो माह से दो पिलर के बीच जर्जर स्लेप को उखाड़ कर रख दिया गया है. जिसमें नए सिरे से स्लेप की ढलाई होनी है. परंतु बरसात आने के कारण काम को अधूरा ही छोड़ दिया गया. लेकिन इस जर्जर पुल के एक लेन से आवागमन अभी भी बदस्तूर जारी है. जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में बाइक, कार एवं छोटे मालवाहक वाहन गुजर रहे हैं. जहां छोटी सी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना घटने की प्रबल सम्भावना बनी हुई है. वैसे इन दिनों नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. पुल पर कोई बेरियर नहीं लगा है, न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगी है. पुल के बीच वाले हिस्से के दो पिलरों के बीच एक लेन में स्लेप पूरी तरह गायब है, जिसे तोड़ कर रख दिया गया है, परंतु सुरक्षा के नाम पर निर्माण वाले हिस्से पर झाड़ियों से घेर दिया गया है. दोनों दिशाओं में एक लेन को छोड़ कर सिर्फ एक-एक फीट ऊंचाई ईंट से दीवाल किया गया है. जो बिल्कुल भी सुरक्षा के दृष्टि से नाकाफी है. वहीं रात अंधेरे में अनजान राहगीरों के लिए दुर्घटना घटने की प्रबल संभावना बनी रहती है. यदि कोई बाइक सवार या चार पहिया वाहन चालक इस मार्ग से वाकिफ नहीं है, तो उनके लिए दुर्घटना की अधिक संम्भावना है. दुर्घटना घटी तो जान माल को काफी नुकसान हो सकता है क्योंकि नदी में काफी पानी बह रहा है. इधर मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, विशु हेम्ब्रम, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश महतो एवं प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू राय ने राजनगर जुगसलाई मार्ग स्थित खैरकोचा पुल का निरीक्षण किया. नेताओं ने निरीक्षण में पाया, कि पुल मरम्मति के कार्य को लेकर संवेदक द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है. इसमें बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है. स्लैप को उखाड़ा गया है, फिर भी आवागमन बदस्तूर जारी है. पुल के दोनों ओर बैरियर नहीं लगा है. कोई भी अनजान राहगीर पुल से नीचे गिर सकता है. ऐसे लापरवाह ठेकेदार पर प्रशासन कार्रवाई करे. मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने कहा, कि जब तक पुल की मरम्मति नहीं हो जाती खैरकोचा पुल से अविलंब आवागमन को रोक लगे. वैकल्पिक रूप में जुगसलाई जाने के लिए बाना होते हुए मुंडाकाटी के रास्ते को राहगीर आवागमन करते रहें.
Exploring world