RAJNAGAR सरायकेला जिले के राजनगर में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया. अभियान का शुभांरभ कन्या विद्यालय राजनगर में प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम ने दीप प्रज्जवलित कर एवं एक स्कूली बच्चे को कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खिलाकर किया.
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम ने बताया कि प्रखंड में 76534 लोगों को कृमि की दवा खिलाई जाएगी. जिसमें 1 से 19 वर्ष तक के युवक युवती और महिला पुरुषों को एल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी. अभियान को सफल बनाने के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय को 42950 एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय 33584 एल्वेंडजोल की गोली उपलब्ध कराई गई है.
सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के 365 स्कूल एवं 203 आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा खिलाई जाएगी. इस दौरान बीईईओ सुनील कुमार केशरी, डॉक्टर विकास मोदक, बीपीएम पंकज कुमार एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Exploring world