राजनगर: सरकार के कल्याण विभाग (आइटीडीए) की ओर से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शनिवार को राजनगर में 32 लाभुकों के बीच बतख चूजों का वितरण किया गया. इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि धार्मा मुर्मू, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी जगबंधु महतो एवं पशुपालन पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार उपस्थित थे. लाभुकों के बीच मुख्य अतिथि धार्मा मुर्मू के हाथों बतख चूजों का वितरण किया गया. मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए धार्मा मुर्मू ने कहा कि हेमंत सरकार बेरोजगार युवाओं, विधवा महिलाओं को अनुदान पर बतख, ब्रायलर एवं गौ पालन के लिये पशुधन दे रही है, ताकि लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके. बतख पालन आमदनी का एक अच्छा स्रोत है. इससे किसान समृद्ध बन सकते हैं. वहीं कल्याण पदाधिकारी जगबंधु महतो ने बताया कि सरकार के कल्याण विभाग की ओर से शत प्रतिशत अनुदान पर प्रत्येक लाभुक को 15 बतख चूजा दिया जा रहा है. ये लाभार्थी पिछले वितीय वर्ष 2020-21 के हैं. जिसमें कुल 51 लाभुकों का बतख चूजा पालन के लिए चयन हुआ है. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने लाभुकों से चूजों को कुछ दिन अलग में रखकर अच्छी तरह से देखभाल करने का परामर्श दिया. बतख चूजों को फिलहाल खराब मौसम के चलते ठंड से बचाने एवं धूप खिलने के बाद ही पानी में छोड़ने का सलाह दिया. साथ यदि कुछ चूजे मर जाते हैं तो फोटोग्राफी जरूर करें. उन्होंने कहा यह भी कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से भी योग्य लाभुकों को बतख, ब्रायलर चूजा एवं बकरी पचास से नब्बे प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा.

