राजनगर: प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित मुखियाओं की बैठक वुधवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में मुखिया रामसिंह हेम्ब्रम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में राजनगर प्रखंड मुखिया संघ का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से बाना पंचायत के मुखिया रामसिंह हेम्ब्रम को अध्यक्ष बनाया गया.
वहीं सचिव बीजाडीह पंचायत के मुखिया मोटाय मेलगांडी एवं कोषाध्यक्ष कटंगा पंचायत के मुखिया रानी हांसदा को बनाया है. बैठक में नवनिर्वाचित मुखियाओं ने हमेशा संगठित रहने का संकल्प लिया. किसी मुखिया साथी के साथ किसी प्रकार कोई समस्या हो तो एक साथ खड़े होकर उसकी समस्या का निदान करेंगे. बैठक में जुमाल पंचायत के मुखिया लखिन्द्र बेसरा, डूमरडीहा के निमाय सोरेन, कुड़मा की पानो मुर्मू, केशरगाडिया की रजनी जारिका, केन्दमुंडी की रासमनी हांसदा, हेरमा के संजीव कुंटिया, तुमुंग की सुनीति मुर्मू, बड़ा सिजुलता की निर्मला सरदार, एदल के पिन्टु सरदार, कुजू की पिंकी बारदा एवं जोनबनी पंचायत की नमिता सोरेन आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन