राजनगर Pitambar Soy मंगलवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के केन्दमुंडी पंचायत अंतर्गत सोसोमली गांव में डायरिया से मृत युवक बलदेव मुखी के स्वजनों से सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, पूर्व प्रखंड प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम एवं बीस सूत्री सदस्य पप्पू राय ने बुधवार को मुलाकात की.
इस दौरान परिजनों को राहत सामग्री प्रदान की गई तथा जवान बेटे के असमय निधन पर परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने परिजनों को गर्म पानी पीने और गर्म खाना खाने की सलाह दी और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए बेहिचक बात करने को कहा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने कहा कि जैसे ही सांसद गीता कोड़ा को सोसोमली गांव में डायरिया से एक हरिजन युवक की मौत होने की जानकारी मिली.
पप्पू रॉय (संसद प्रतिनिधि)
सिविल सर्जन को तत्काल गांव में मेडिकल टीम भेज कर पीड़ितों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया. साथ ही सिविल सर्जन को यह भी निर्देश दिया है, कि यदि गांव में कैंप लगाने की आवश्यकता पड़े तो कैंप लगाकर सभी के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
मोतीलाल गोड (संसद प्रतिनिधि)
आज सांसद महोदया के निर्देश पर हमने परिजनों से मुलाकात की. बलदेव मुखी का परिवार अत्यंत दयनीय स्थिति में जी रहा है. इनका मकान काफी जर्जर है. इन्हें पीएम आवास की सख्त जरूरत है. बलदेव के परिजनों को पीएम आवास दिलाने का प्रयास करेंगे.
विशु हेंब्रम (संसद प्रतिनिधि)