राजनगर (Pitambar Soy) महंगाई के खिलाफ आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में शामिल होने के लिए गुरुवार को राजनगर से सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली रवाना हुए. सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ ने राजनगर बस स्टॉप पर विशू हेंब्रम एवं सुरेन सिंह सरदार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया.


शुक्रवार की सुबह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से वे दिल्ली के लिए निकलेंगे. रवानगी से पूर्व विशु हेम्ब्रम ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल, रसोई गैस सिलेंडर, खाद्य तेल से लेकर हर खाने पीने की वस्तुओं के मूल्य में बेहताशा वृद्धि की है, जिससे देश की जनता कराह रही है. कांग्रेस पार्टी दिल्ली में महंगाई के खिलाफ विशाल रैली कर देश की जनता की आवाज को मोदी सरकार के कानों तक पहुंचाने का काम करेगी और सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेगी. रैली में देश के हर राज्य से ब्लॉक स्तर के आम कार्यकर्ता शामिल होंगे.
