राजनगर (पीताम्बर सोय) प्रखंड सभागार में शनिवार को 20 सूत्री कमेटी की मासिक बैठक प्रखंड अध्यक्ष धार्मा मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, बीस सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष शारदा देवी, सदस्य करमु पान, मुबारक अंसारी, पप्पू राय, मनोज महतो, बादल टुडू एवं स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए.
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई. जिसमें सदस्यों की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब सम्बंधित विभाग के के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया. वहीं बैठक में मुख्य रूप से आगामी 12 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. गत बार की तरह इस बार भी इस योजना को सफल बनाते हुए आधिकाधिक लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ से जोड़ने का निर्णय लिया गया.
बैठक में तय किया गया कि बीस सूत्री सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं प्रसाशन मिलकर जनता को जागरूक करेंगे. ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठाने शिविरों में पहुंचें.
*राजनगर प्रखंड में इन तारीखों पर लगेगा शिविर*
राजनगर प्रखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम दो चरणों में होगी. पहला चरण 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तथा दूसरा चरण 1 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चलेगा. जिसमें 12 अक्टूबर को बड़ा सिजुलता पंचायत, 13 अक्टूबर को बाना पंचायत, 14 अक्टूबर को बान्दू पंचायत, 15 अक्टूबर को धुरीपदा पंचायत, 17 अक्टूबर को डूमरडीहा पंचायत, 18 अक्टूबर को एदल पंचायत, 19 अक्टूबर गम्हरिया पंचायत, 20 अक्टूबर गेंगेरुली पंचायत, 21 अक्टूबर गोविंदपुर पंचायत एवं 22 अक्टूबर हेरमा पंचायत में शिविर लगेगा. वहीं द्वितीय चरण में 1 नवम्बर को जोनबनी पंचायत, 2 नवम्बर जुमाल पंचायत, 3 नवम्बर कटंगा पंचायत, 4 नवम्बर केन्दमुंडी, 5 नवम्बर कुजू पंचायत, 7 नवम्बर कुड़मा पंचायत, 9 नवम्बर पोटका पंचायत, 10 नवम्बर राजनगर पंचायत, 11 टिंटीडीह पंचायत, 12 नवम्बर तुमुंग पंचायत एवं 14 नवम्बर बीजाडीह पंचायत में शिविर आयोजित होगा.