राजनगर/ Ravikant Gope सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के तेलाई में बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे 6 वर्षीय बालक अपने परिजनों से बिछड़ कर रो रहा था. इस बीच झलक गांव के समाजसेवी सह ह्यूमन राइट जिला उपाध्यक्ष रूपेश कुमार एवं जोलडीया के पीताम्बर प्रधान ने मानवता का परिचय देते हुए उस बालक को पहले भोजन कराया फिर पूछताछ की, तो पता चला बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ कर तेलाई पहुंच गया है.
मासूम बालक ने बताया वह बड़बिल से आया है, जिसके पिता का नाम लक्ष्मन साह है. रूपेश और पीताम्बर ने अपने स्तर से उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन जब पता नही चल पाया तो वह उस बच्चे को राजनगर थाना प्रभारी अमिश कुमार के हाथों सौंप दिया. इस मामले को लेकर राजनगर थाना प्रभारी ने भी तत्परता दिखाते हुए दो घंटे तक इस मामले की जांच के बाद शाम के करीब 5:00 बजे बालक को सुरक्षित उसके मौसी घर बंदुआ जो राजनगर थाना क्षेत्र में पड़ता है उसे उनके परिजनों से मिलवा दिया. वहीं परिजनों ने समाजसेवियों और राजनगर पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया.