राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के तीन पंचायत तुमुंग, गेंगेरुली एवं केन्दमुंडी में बीती रात हुए आकस्मिक ओलावृष्टि से तीनों पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों खपरैल व एसवेस्ट के घर टूट गए.
वहीं इसकी सूचना मिलते ही सबसे पहले झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और सुबह होते ही प्रभावित पंचायतों का दौरा किया और तीनों पंचायतों के सभी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिले, वहीं जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे, साथ मे प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी और कर्मी भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री चम्पई सोरेन ने लोगों की व्यथा सुनी और पदाधिकारीयों को प्रत्येक पीड़ित परिवार का सर्वे करते हुए सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुवाबजा प्रदान करने का निर्देश दिया. मंत्री पीड़ित परिवार से मिले और सभी का हौसला बढ़ाते हुए जल्द मुवावजा देने की बात कही. वहीं मंत्री के पहुंचने से पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में आशा की किरण जगी है. संकट की घड़ी में मंत्री के पहुंचने से ग्रामीणों में काफी हर्ष है, जिस तरह बीती रात हुए ओलावृष्टि से लोग मर्माहत हुए थे, मंत्री के मरहम से प्रभावित ग्रामीणों ने राहत की सांसें ली है. बता दें कि बीती रात राजनगर प्रखंड में हुए ओलावृष्टि से तुमुंग, बेल्डीह, टांगरजोड़ा, भलुकाडीह, सोसोमली, पदनामसाई, गेंगेरुली, बड़ा कुनाबेड़ा, छोटा कुनाबेड़ा, केन्दमुंडी, बलरामपुर, बेटकलसाई, जोजोगोड़ा बतरबेड़ा, लखीपोस सहित दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं.
बाईट –मंत्री चम्पई सोरेन