राजनगर: राजनगर प्रखंड सभागार में सोमवार को आईटीडीए कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न विकास योजनाओं की भूमि पूजन एवं कार्य शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन, विशिष्ट अतिथि सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, उपायुक्त अरवा राजकमल, आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, प्रमुख बिशु हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनजंय कुमार, सावन सोय, गोपाल महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वालील कर किया.इसके बाद राजनगर प्रखंड में कल्याण विभाग की ओर से कार्य होने वाले 19 योजनाओं का एक साथ ऑनलाइन शिलान्यास मंत्री चम्पई सोरेन एवं सांसद गीता कोड़ा ने नारियल फोड़कर एवं शिलान्यास पट्ट का पर्दा हटाकर किया.
मंत्री कहा
विज्ञापन
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि हेमन्त सोरेन नीत महागठबंधन की सरकार कथनी पर नहीं करनी पर विश्वास करती है. हम जो कहते हैं, उसे धरातल पर उतार कर दिखाते हैं. कोरोना काल के बाद हेमन्त सरकार ने आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड के सुदूरवर्ती गांव एवं जंगलों के बीच बसने वाले अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने का ऐतिहासिक काम किया गया. आज कोई भी बुजुर्ग पेंशन से वंचित नहीं है. मंत्री मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. मंत्री ने कहा कि राजनगर के सोसोडीह बने में मैसो अस्पताल में संसाधन उपलब्ध कराने हेतु कल्याण विभाग से पांच करोड़ रुपए प्रदान किया गया. अस्पताल में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. यहां के लोगों को टाटा चाईबासा इलाज कराने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इसके अलावा राजनगर में खादी एवं तसर पार्क निर्माण को फिर से चालू कर यहां के हजारों महिलाओं को घर बैठे आमदनी उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने के लिए राजनगर के एदल से आरआईटी तक सड़क निर्माण जल्द चालू होने वाला है. इसके अलावा राजनगर के काशीदा डैम एवं गंजिया बराज से सैकड़ों गांगों तक पाइप लाइन के माध्यम से हर खेत में पानी सिंचाई हेतु पहुंचाने का काम शुरू किया गया है. मंत्री ने कहा कि शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए आप एकलव्य के तर्ज पर ओबीसी के लिए भी अवश्य विद्यालय बन रहा है. जिसमें ओबीसी समुदाय के गरीब बच्चे भी मुक्त शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.
सांसद कहा
मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि योजनाएं बड़ी मुश्किल से धरातल पर उतरती हैं. योजनाएं कई पारित होने में कई प्रतिक्रिया होती है. इसलिए आप सब ग्रामीणों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है. कैसे योजना गुणवत्तापूर्ण बने इसकी देख इसे देखना आपकी जिम्मेदारी है. सांसद ने मंत्री के समक्ष कोल्हान क्षेत्र में परिवहन विभाग की ओर से ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं मशीन ऑपरेटिंग ट्रेनिंग सेंटर का एक यूनिट खोलने की मांग की, ताकि यहां के नौजवान जो भारी वाहन या जेसीबी मशीन और बड़ी गाड़ियां चलाते हैं, उनको ड्राइविंग लाइसेंस और सर्टिफिकेट प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो. चूंकि वर्तमान में धनबाद में ही इसका एक मात्र यूनिट है. जिससे यहां के नौजवानों को कठिनाई होती है. कोल्हान क्षेत्र माइनिंग और इंडस्ट्रियल एरिया होने के चलते एक यूनिट होना बहुत आवश्यक है.
उपायुक्त ने कहा
उपायुक्त अरवार राजकमल ने कहा कि मंत्री चंपई सोरेन के कर कमलों से जिले में विकास की गंगा बह रही है. मंत्री महोदय के मार्गदर्शन से जिला प्रशासन विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयासरत हैं. हम क्षेत्र की जनता को पूर्ण विश्वास दिलाते हैं, कि मंत्री महोदय के मार्गदर्शन में जो कार्य हो रही है पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण होगी. सोसोडीह में विश्वस्त विश्वास सुविधाएं होंगी. भीमखांदा में अनाथ बच्चों के लिए हॉस्टल का निर्माण होगा.
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
राजनगर के बगराईसाई में आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र भवन का निर्माण, सोसोडीह में चारदीवारी, गैरेज शैड, पीसीसी पथ तथा पेवर ब्लॉक पथ निर्माण, मध्य विद्यालय मातकमबेड़ा में स्कूल भवन का चारदीवारी निर्माण, भागती टोला से तालाब तक पीसीसी पथ निर्माण, गोविंदपुर में पानी टंकी का घेराबंदी निर्माण, केशोरशोरा, कोटरचारा, कुमडीह, जुमाल, टिंटीडीह, बाना, केशरगाडिया, भरतपुर, सीनी तथा बलरामपुर में पीसीसी पथ निर्माण.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
मंत्री चम्पई सोरेन, विशिष्ट अतिथि सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, उपायुक्त अरवा राजकमल, आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, प्रमुख बिशु हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनजंय कुमार, सावन सोय, गोपाल महतो, कांग्रेस जिला महासचिव डोमन महतो, झामुमो नेता हीरालाल सतपथी, बीस सूत्री सदस्य पप्पू राय, करमु पान, मनोज महतो, रिंकू ठाकुर, मोनू झा ,नेम्बू प्रधान, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश महतो, लखन हेम्ब्रम, मार्शल पूर्ति सगेन टुडू आदि कई लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन