राजनगर (Pitambar Soy) सरायकेला- खरसावां जिले में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा की तैयारियों को लेकर खुद सरायकेला से विधायक व राज्य के आदिवासी कल्याण परिवहन मंत्री चंपई सोरेन शिद्दत से जुटे हैं. हाल ही में स्वस्थ होकर लौटे मंत्री चंपई सोरेन जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ख़तियानी जोहार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में दिन रात लगे हैं.
प्रशासनिक तैयारियों के इतर चंपई सोरेन अपने स्तर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा- निर्देश दे रहे हैं. कार्यक्रम से एक दिन पहले रविवार को महुलडीह स्थित अपने पार्टी कार्यालय में चंपई सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर दोहराया कि सीएम हेमंत सोरेन का खतियानी जोहार यात्रा ऐतिहासिक होगा.
video
उन्होंने कहा खतियानी जोहार यात्रा को लेकर जिले में उल्लास का माहौल है. जिले के हर गांव बैनर, झंडे, पोस्टर और तोरण द्वार से सज गए हैं. हर गांव में तोरण द्वार बने हैं. उन्होंने कहा कि तितिबिला में जाहेरस्थान निरीक्षण और गांजिया में सिंचाई योजना की नींव डालने के दौरान मानव श्रृंखला बनाकर उनका स्वागत किया जाएगा. मंत्री चंपई ने कहा सरायकेला खरसावां जिला के खरसावां गोलीकांड शहीद स्थल से झारखंड अलग राज्य की नींव डाली गई थी. हजारों लोग यहां शहीद हुए थे. हेमंत सोरेन सरकार शहीदों के सपनों को पूरा कर रही है. झारखंडियों को 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति से पहचान दिलाने का काम किया. निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण स्थानीय को रोजगार देने का कानून बनाया. दुर्गम पहाड़ी, जंगलों में बसने वाले आदिवासी मूलवासीयों को अधिकार दिया. जिन्होंने कभी बीडिओ, सीओ, एसडीओ, एसपी, डीसी को अपने आंख से नहीं देखा था. अधिकारियों ने उनके घर जाकर उन्हें सरकार की योजनाओं से अच्छादित किया. सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मंत्री ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा झारखंड अलग होने के बाद 20 वर्षों तक राज्य में बीजेपी ने सरकार चलाई और राज्य की संपदा को लूटने का काम किया. विकास के मामले में झारखंड को सबसे निचले पायदान पर खड़ा करने का काम किया.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री)
Reporter for Industrial Area Adityapur