राजनगर (पीताम्बर सोय) राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन सोमवार को फिर एक बार अपने चहेते पात्र धर्मा मुर्मू के शोकाकुल परिवार से मिलने राजनगर के गमदेसाई टोला बाड़ेडीह स्थित आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार के साथ हमेशा खड़े रहने का भरोसा दिया.
मंत्री ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में जाना. धर्मा की बेटी भुवनेश्वर में मेडिकल नीट की तैयारी कर रही है, जबकि बेटा चंपुआ के स्कूल में पढ़ रहा है और छोटा बेटा राजनगर एकेडमिक इंग्लिश हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहा है. मंत्री चंपई सोरेन ने परिवार को भरोसा दिया कि किसी हाल में बच्चों की पढ़ाई- लिखाई बाधित नहीं होगी. बच्चे आगे पढ़ाई जारी रखें. बच्चों की पढ़ाई- लिखाई में आर्थिक बोझ आडे़ नहीं आएगी. साथ ही उन्होंने परिवार और रिश्तेदारों के साथ अलग से सामाजिक मुद्दों पर भी बात की.
उन्होंने कहा धर्मा मुर्मू के श्राद्ध कर्म से लेकर अन्य जो भी पारंपरिक रिती रिवाज है, उनको संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग करेंगे. मौके पर मंत्री ने कहा कि धर्मा मुरमू उनका व्यक्तिगत ऑल टाइमर नेता था. पार्टी के हर कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति हमेशा रहती थी. पार्टी के लिए दिन रात काम करने वाला नेता था. उनके परिजनों का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. धर्मा मुर्मू कम उम्र से पार्टी से जुड़े थे. उनकी असमयिक मौत की कसक दिल में हमेशा रहेगी. इस दौरान गांव की मुखिया राजो टूडू, डोबरो देवगम, बृजेश कुंटिया, करमु पान, सामुराम टुडु, सनद आचार्य, मिथुन कुंभकार, नेंबू महाकुड़ आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.