राजनगर (Pitambar Soy)
ईचा डैम विरोधी संघ की ओर से सोमवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बंदोडीह में संघ के संयोजक दासकन कुदादा एवं बंदोडीह ग्राम प्रधान भरत कुम्हार के नेतृत्व में राज्य के सीएम हेमंत सोरेन एवं मंत्री चंपई सोरेन का पुतला फूंका गया.
इस दौरान हेमन्त सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. दासकन कुदादा एवं भरत कुम्हार ने कहा कि चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि झामुमो की सरकार बनने से ईचा डैम को रद्द किया जाएगा. परंतु अभी अपने वादे से पलटते हुए सरकार फिर से यहां डैम निर्माण की बात कर रही है, जो जनता के साथ सीधे- सीधे छलावा है. स्थानीय मंत्री चंपई सोरेन कह रहे हैं कि यहां कोई गांव डूबेगा नहीं, लेकिन आज नहीं तो कल डैम से यहां के गांव जरूर डूबेंगे.
आज अगर नींव रखी गई तो हमारी आने वाली पीढ़ी को डूबने से कोई नहीं बचा सकेगी. यहां आदिवासी सरकार होने के बाद भी एक षड्यंत्र के तहत आदिवासियों को उजाड़ने का सरकार काम कर रही है. डैम विरोधी संघ शुरू से डैम के विरोध में खड़ी है और आगे भी खड़े रहेगी.
video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन