राजनगर: थाना अंतर्गत कोलाबड़िया पुलिया के नीचे से गुप्त सूचना पर खनन विभाग ने बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है जिसे थाने के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि उपायुक्त को गुप्त सूचना मिली थी उसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को रंगे हाथ दबोचा गया.
उन्होंने बताया कि मौके पर चार डांगी को भी नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि बालू माफिया ड्रम की डांगी बनाकर नदी से बालू निकालकर स्टॉक करते हैं और उसे ट्रैक्टर के सहारे ढुलाई कर इलाके में ऊंचे दामों में बिक्री करते हैं. उधर छापेमारी की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. ट्रैक्टर का नंबर प्लेट और चेचिस नंबर क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रैक्टर के मालिक का पता नहीं चल सका है. फिलहाल विभाग कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि राजनगर के चापड़ा घाट, कोलाबड़िया घाट और सरायकेला के डांडू घाट से लगातार बालू चोरी की शिकायतें विभाग को मिल रही है इस आलोक में यह कार्रवाई की गई है. विभाग के इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.