राजनगर: प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बिरसा किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उप प्रमुख सुमना देवी, जिला परिषद सदस्य मालती देवगम, सुलेखा हांसदा, सांसद प्रतिनिधि बिशु हेम्ब्रम ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विभिन्न बैंको द्वारा किसानों को खेती के लिए केसीसी ऋण वितरण किया गया.
मौके पर डीडीसी प्रवीण कुमार गगराई ने कहा कि केसीसी ऋण की राशि से घरेलू सामान की खरीदारी नही करें. बल्कि कृषि कार्य में लगाकर अच्छी उपज करें. उपज किये फसल को बेचकर केसीसी ऋण का चुकता करें. समय पर ऋण चुकता करने से बैंक अपको पुनः ऋण उपलब्ध करा देगी. आदिवासी समाज प्रायः लोन लेने से हिचकती है. किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए बनाया गया है. इसमें बहुत कम ब्याज देना पड़ता है, इसलिए डरें नहीं बेहिचक केसीसी ऋण लें. प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने कहा कि कृषि ऋण लेकर आप अपनी आर्थिक स्थित को मजबूत करते हुए जीवन स्तर को ऊंचा उठाएं. आज आप जहां हैं, कल इस लोन के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारें और आगे बढ़ें. सभी केसीसी लोन का सदुपयोग करें. शिविर में इस कुल 1252 किसानों को केसीसी से आच्छादित किया गया. अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगूर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, पीएम आवास प्रखंड समन्वयक सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु समेत विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.